सोना हो सकता है और सस्ता
अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें May 23, 2014 , by ख़बरें आप तक
आने वाले 3 से 4 महीनों में सोने के भाव 23,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ सकते हैं। पिछले दो दिन में सोने की कीमतों में 1000 रुपए तक की गिरावट आई है। हालांकि, कल के मुकाबले हाजिर बाजारों में सोना आज कुछ बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। दिल्ली हाजिर बाजार में सोना 100 रुपए की मजबूती के साथ 28,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, वायदा बाजार में सोना गिरावट के साथ 27,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और गिरावट देखने को मिल सकती है।
ज्वैलरों के मुताबिक, अगले 3 से 4 महीने में सोना 23,000-24,000 रुपए हो सकता है। दरअसल, आरबीआई के सोने के आयात में ढील देने से सोने पर लगने वाला प्रीमियम कम हो गया है, जिसके कारण कीमतों में भारी गिरावट आई है।
पिछले साल आरबीआई ने वित्तीय घाटे को कम करने के लिए और रुपए को मजबूत करने के लिए सोने के इंपोर्ट के नियम सख्त कर दिए थे। सिर्फ बैंको को सोने के इंपोर्ट की इजाजत दी थी, लेकिन अब आरबीआई ने इन नियमों में ढील देकर स्टार ट्रेडिंग हाउस और प्रीमियर ट्रेडिंग हाउस को भी इंपोर्ट की मंजूरी दे दी है।
डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार मजबूत हो रहा है, जिसके कारण सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 महीने की ऊंचाई पर है। फॉरेक्स एक्सपर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में 1 डॉलर की कीमत 58 से भी कम हो सकती है, जिससे सोना और सस्ता होगा।
अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1300 डॉलर नीचे कारोबार कर रहा है, जिसका असर घरेलू बाजार पर देखने को मिल रहा है। दरअसल, दुनिया भर के निवेशक अब सोने से पैसा निकाल रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग गिरकर 780 टन के स्तर पर आ गई है, जो पिछले 6 साल का निचला स्तर है। पिछले 2 महीने में इसकी होल्डिंग से करीब 2,200 डॉलर बाहर हो चुके हैं।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, आरबीआई के कदमों से साल 2014 में सोने की मांग 1000 टन तक पहुंच सकती है। साल की पहली तिमाही में सोने की मांग में पिछले साल के मुकाबले 26 फीसदी की गिरावट आई है। डब्ल्यू सी जी के मुताबिक, सरकार को सोने पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को घटाना चाहिए, जिससे देश में सोने का आयात बढ़ेगा और ज्वैलरों को सोना मिल पाएगा। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गोल्ड इंपोर्टर है।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स