Comments Off on सैटेलाइट से होगी बिहार पर नजर, जब 2 करोड़ लोग जोड़ेंगे हाथ से हाथ 18

सैटेलाइट से होगी बिहार पर नजर, जब 2 करोड़ लोग जोड़ेंगे हाथ से हाथ

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

राजधानी सहित पूरे बिहार में आगामी 21 जनवरी को शराबबंदी पर बनने वाली मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस दिन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने 3 सैटेलाइट को बिहार पर केंद्रित करेगा जिससे दुनिया की इस सबसे लंबी मानव श्रृंखला की तस्वीरें ली जायेंगी.
इस बारे में बुधवार को पटना आई इसरो की एक टीम ने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात भी की. इसमें श्रृंखला की तस्वीरें ग्राउंड फोटोग्राफर, ड्रोन कैमरों के साथ-साथ सैटेलाइट कैमरों के द्वारा लेने पर भी चर्चा हुई.बाद में मुख्य सचिव ने यह भी जानकारी दी कि सरकार ने इस मानव श्रृंखला के बनने का समय भी तय कर दिया है. इसके लिए 21 जनवरी को दोपहर 12:15 बजे से 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
बताया जा रहा है कि इस मानव श्रृंखला में लगभग 2 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे. आयोजन को लेकर राजधानी समेत बिहार के सभी जिलों में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

Back to Top

Search