Comments Off on सेना दिवस पर आर्मी चीफ ने पाक को दिया कड़ा संदेश, कहा-मजबूर न करे, वरना करेंगे कड़ी कार्रवाई 0

सेना दिवस पर आर्मी चीफ ने पाक को दिया कड़ा संदेश, कहा-मजबूर न करे, वरना करेंगे कड़ी कार्रवाई

आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को कहा कि अगर पाकिस्तान ने मजबूर किया तो सेना आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई और बढ़ाने को तैयार है और साथ ही कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी भारत विरोधी गतिविधि को सफल नहीं होने दिया जायेगा.
सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए जनरल रावत ने कहा कि चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विवाद जारी है और सेना चीन की तरफ से अतिक्रमण रोकने का प्रयास कर रही है. सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के रास्ते भारत में आतंकियों की घुसपैठ में लगातार मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि ‘उन्हें सबक सिखाने के लिए’ हम अपने पराक्रम का इस्तेमाल कर रहे हैं.
रावत ने कहा, ‘आतंकवादी और उनके आका नयी तरकीब अपना कर देश के भीतर कई चुनौतियां पैदा कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाना, लेफ्टिनेंट उमर फय्याज की हत्या सहित जम्मू कश्मीर के सैनिकों और पुलिसकर्मियों पर हमला करना राष्ट्रीय एकता पर हमला करने और समाज को बांटने का प्रयास है.’ उन्होंने कहा कि सेना आतंकवादियों पर दबाव बनाने के लिए अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सेना राष्ट्र के सामने मौजूद किसी भी खतरे से निपटने को तैयार है. पिछले साल की शुरुआत से सेना ने जम्मू कश्मीर में आतंक विरोधी आक्रामक नीति अपनायी थी और इसी के साथ उसने नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्षविराम उल्लंघनों का जैसे को तैसा रुख के साथ बलपूर्वक जवाब दिया है.

Back to Top

Search