Comments Off on सेक्स रैकेट चलता था पटना डीएम ऑफिस के हेड क्लर्क के मकान में 22

सेक्स रैकेट चलता था पटना डीएम ऑफिस के हेड क्लर्क के मकान में

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

राजधानी पुलिस ने शनिवार दोपहर शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में ममता अपार्टमेंट के पीछे स्थित सिंह हाउस में चल रहे ऐसे ही देह व्यापार के अड्डे का खुलासा किया है। सेक्स रैकेट डीएम ऑफिस के हेड क्लर्क शैलेंद्र सिंह के मकान में चल रहा था। पुलिस ने मौके आपत्तिजनक हालत में दो युवतियों व ग्राहक राहुल कुमार (बोरिंग रोड निवासी) को गिरफ्त में लिया, जबकि संचालक राकेश सिंह उर्फ दिलीप सिंह समेत एक युवती व एक युवक भागने में सफल रहे। घर से पुलिस को भारी संख्या में कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं, युवतियों के फोटो एलबम, सफेद रंग की नैनो कार (बीआर 01बीएक्स 0354), स्कूटी (बीआर 01बीक्यू 4210) सहित अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद की हैं। राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं देह व्यापार में संलिप्त दोनों युवतियों को पुर्नवास के लिए एनजीओ के हवाले कर दिया गया। संचालक व उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। पुलिस कप्तान ने बताया कि सरगना राकेश सिंह मोहल्ले का दबंग था। उसके धंधे का जाल गोरखपुर, लखनऊ और नेपाल तक फैला है। कम उम्र की लड़कियों को देह व्यापार में धकेला गया था। मकान मालिक शैलेन्द्र कुमार पर भी कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली कि देह व्यापार चल रहा है। इसके बाद टीम गठित की गई। टीम में शामिल एक दरोगा ग्राहक बन कर गया। वहां उसकी मुलाकात राकेश उर्फ दिलीप से हुई। रकम तय होने के बाद दिलीप उसे फोटो एलबम दिखाने लगा। आश्वस्त होने के बाद दरोगा ने टीम को छापेमारी का इशारा कर दिया। पुलिस की भनक लगते ही दिलीप एक युवक व युवती के साथ पीछे के रास्ते भाग निकला।
दिलीप ने शिवपुरी मोहल्ले में काफी खोजबीन करने के बाद हेड क्लर्क शैलेन्द्र का घर चुना था। उसने दस दिन पहले मकान के निचले तल पर दो बेडरूम का फ्लैट 9 हजार रुपए किराए पर लिया था। बेडरूम से बाहर निकलने का रास्ता है, जो सीधे बेली रोड पर मिलता है। वह एक औरत और छोटे बच्चे को साथ लेकर किराए की बात करने आया था। उसने अपना वोटर आइकार्ड दिया था, जिसमें नाम और पाटलिपुत्र का पता लिखा थ
दिलीप लड़कियों को होटलों व पार्टियों में भी सप्लाई करता था। मौके से पुलिस ने जो एलबम बरामद किया है, उसमें कई लड़कियों की अर्धनग्न तस्वीर हैं। मौके से पकड़ी गई लड़कियों के मुताबिक दिलीप रइसजादों को एलबम में लड़कियों की फोटो दिखाता था, फिर ग्राहक की पसंद के अनुसार वह लड़कियों को बताए गए पते पर भेजता था। इसके अलावा इंटरनेट और सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से भी ग्राहक बुलाए जाते थे।
देह व्यापार में संलिप्त युवतियों ने बताया कि दिलीप एक घंटे तक मौज-मस्ती करने के लिए एक ग्राहक से तीन से चार हजार रुपए लेता था। उन्हें प्रति ग्राहक चार सौ रुपया दिया जाता था। इसके अलावा उनके खाने-पीने, रहने और श्रृंगार का खर्च दिलीप वहन करता था। जबकि उन लोगों को मात्र तीन से पांच सौ रुपए दिए जाते थे।

Back to Top

Search