सेंसेक्स में दर्ज की 238 अंकों की भारी गिरावट

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, मुम्बई

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स पूरे दिन सीमित दायरे में रहने के बाद अंत में की गयी बिकवाली से 238 अंक लुढ़ककर 28,182.14 अंक पर बंद हुआ। सन फार्मा के शेयर में अब तक किसी एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट के साथ बाजार नीचे आया। वहीं बैंक तथा रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली देखी गयी।
हालांकि, बाजार को राहत साफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस से मिली। पहली तिमाही में बेहतर नतीजे से कंपनी का शेयर 11 प्रतिशत मजबूत हुआ। कारोबारियों के अनुसार निवेशक भूमि अधिग्रहण एवं जीएसटी विधेयकों को लेकर चिंतित हैं। इसको लेकर धारणा थोड़ी कमजोर हुई।
तीस शेयरों वाला बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 237.98 अंक या 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,182.14 अंक पर बंद हुआ। आईटी तथा प्रौद्योगिकी को छोड़कर सभी खंडवार सूचकांक नकारात्मक दायरे में रहे। आठ जुलाई के बाद बाजार में यह सबसे बड़ी गिरावट है। उस दिन सेंसेक्स 483.97 अंक नीचे आया था।
इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 74.00 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,529.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सर्वाधिक गतिविधियां सन फार्मा तथा इंफोसिस में देखी गयी।
दवा कंपनी सन फार्मा का शेयर सर्वाधिक 14.95 प्रतिशत लुढ़ककर 805.30 रुपये पर बंद हुआ। किसी एक दिन में उसमें यह सबसे बड़ी गिरावट है। कंपनी ने कहा है कि रैनबैक्सी लैबोरेटरीज के विलय से संबद्ध शुल्कों के कारण चालू वित्त वर्ष में लाभ पर असर पड़ सकता है। इसके बाद कंपनी का शेयर नीचे आया।
वहीं दूसरी तरफ इंफोसिस का शेयर 11.05 प्रतिशत बढ़कर 1,112.65 रुपये पहुंच गया। इंफोसिस का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 5 प्रतिशत बढ़ने से कंपनी का शेयर चढ़ा। इंफोसिस के अलावा एचसीएल टेक्नोलाजीज, टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।

Back to Top

Search