Comments Off on सेंसेक्स पहली बार 24,000 के पार 1

सेंसेक्स पहली बार 24,000 के पार

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, मुम्बई

एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक केंद्र में भाजपा की स्थिर सरकार बनने की उम्मीद से उत्साहित बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पहली बार 24,000 के पार चला गया.
बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 कल के कारोबार में 23,572.88 अंक पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 500 अंक अथवा 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,000 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया.
इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 101.95 अंक अथवा 1.45 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 7,116.20 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. बाजार विश्लेष्कों ने बताया कि एक्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक केंद्र में भाजपा की स्थिर सरकार बनने की उम्मीद से कारोबारियों एवं निवेशकों की ओर से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, बिजली, बैंकिंग, रीयल्टी और उपभोक्ता सामान आदि क्षेत्रों के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से सूचकांक में तेजी आई.

Back to Top

Search