सृजन घोटाले को लेकर लालू प्रसाद और तेजस्वी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा, सुनवाई कल
आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार September 19, 2017 , by ख़बरें आप तकजिले की एक अदालत में एक रत्न एवं आभूषण व्यवसायी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके पुत्र व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के खिलाफ भागलपुर जिले में करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले को लेकर बेबुनियाद आरोप लगाने को लेकर मानहानि का एक परिवाद पत्र दायर किया. पटना के व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में मंगलवार को उक्त परिवाद पत्र भादवि की धारा 500, 504 एवं 505 के तहत रवि जालान द्वारा अपने वकील राधे श्याम सिंह के जरिये दायर किया गया. अदालत इस मामले की सुनवाई बुधवार को करेगी.
याचिकाकर्ता ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया है कि उन पर सृजन घोटाले को लेकर बेबुनियाद आरोप लगाये जाने से उनकी समाज में प्रतिष्ठा घटी, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने इसके पक्ष में समाचार पत्रों में छपी खबरों का हवाला दिया है. याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने गत 10 सितंबर को भागलपुर में रैली और संवाददाता सम्मेलन के दौरान सृजन घोटाले को लेकर उनका नाम लिया था.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स