Comments Off on सृजन घोटाला से जुड़ा सुशील मोदी की चचेरी बहन रेखा का नाम, सुमो बोले – मेरा उनसे कुछ लेना-देना नहीं 6

सृजन घोटाला से जुड़ा सुशील मोदी की चचेरी बहन रेखा का नाम, सुमो बोले – मेरा उनसे कुछ लेना-देना नहीं

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

बिहार में चर्चित सृजन घोटाला मामले में उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी की चचेरी बहन रेखा मोदी का नाम सामने आने को लेकर सूबे में सियासी पारा चढ़ने लगा है. इन सबके बीच इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने साफ कहा है कि सृजन घोटाले में जिस रेखा मोदी का नाम लिया जा रहा है उससे उनका या उनके परिवार का कोई लेना-देना नहीं हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने न्यूज चैनल एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि रेखा मोदी से उनका कोई संबंध नहीं है. सुशील मोदी ने कहा कि रेखा मोदी से हमारे रिश्ते कितने मधुर रहे हैं इस बारे में हमारे राजनैतिक विरोधियों से भी जानकारी एकत्रित की जा सकती है. गौर हो कि रेखा मोदी ने 2010 में अपने सगे भाई महावीर मोदी के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें सुशील मोदी को भी आरोपी बनाया गया था. बाद में सुशील मोदी के खिलाफ मामले को पुलिस ने गलत करार दिया था. जिसके खिलाफ रेखा मोदी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यह मामला अभी भी लंबित है.
सुशील मोदी ने कहा कि उनके परिवार में करीब 40 भाई-बहन हैं. सवाल करते हुए उन्होंने आगे कहा, क्या यह सही है कि इनमें से किसी के अच्छे बुरे काम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए. उन्होंने कहा कि सृजन घोटाले में जांच एजेंसियों से पूरे मामले की जड़ में जाकर हर दोषी को सजा दिलाने का आग्रह किया गया है.
सृजन घोटाला : रेखा मोदी पर लगे है ये आरोप
एनडीटीवी इंडिया समाचार वेबसाइट की खबर के मुताबिक रेखा मोदी का सृजन घोटाले की मुख्य आरोपी मनोरमा देवी से मधुर संबंध रहे है. जांच एजेंसियों को सृजन के खाते से भुगतान कर बहुत बड़ी मात्रा में आभूषण खासकर हीरे की खरीदारी के सबूत मिले. ये हीरे के आभूषण राजनेताओं और अधिकारियों के परिवारवालों को गिफ्ट दिया जाता था, लेकिन इस जांच में पता चला कि पटना के एक ज्वेलर्स को हीरे के खरीदारी का भुगतान सृजन ने कभी सीधे या अधिकांश समय रेखा मोदी के एक कंपनी के माध्यम से किया. हालांकि, रेखा मोदी फिलहाल गायब हैं.

Back to Top

Search