Comments Off on सूबे में कल से धूप-छांव,आज भी रहेगा मोरा इफेक्ट 4

सूबे में कल से धूप-छांव,आज भी रहेगा मोरा इफेक्ट

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

प्रदेश में बुधवार को भी मोरा का इफेक्ट रहेगा. हालांकि, मंगलवार की सुबह बांग्लादेश में हिट करने के बाद इस साइक्लोन का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है. लेकिन, बिहार के अपर एयर में अब भी एक साइक्लोन बना है, जिसका प्रभाव नाॅर्थ-इस्ट के जिलों में है. इन जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. ऐसे में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर आनंद शंकर ने बताया कि बुधवार के बाद अगले दो दिनों तक पटना में दिन भर धूप-छांव का खेल चलेगा. बारिश की संभावना कम है. हिमालय के तरायी क्षेत्रों में गुरुवार तक बारिश होगी. बिहार का मौसम सुहाना रहेगा और अधिकतम तापमान में खास बढ़ोतरी नहीं होगी. उन्होंने बताया की केरल, मणिपुर, मिजोरम व कई राज्यों में मंगलवार को मॉनसून पहुंच गया. बिहार में भी 10 जून तक माॅनसून के पहुंचने की उम्मीद है.

Back to Top

Search