Comments Off on सुशील मोदी झूठ और भ्रम फैलाने वाले गिरोह के सबसे बड़े सरगना : तेजस्वी 3

सुशील मोदी झूठ और भ्रम फैलाने वाले गिरोह के सबसे बड़े सरगना : तेजस्वी

अपराध, आमने सामने, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट में लिखा है, जिन कागजों को सबूत बता-बता सुशील मोदी किलकारी मार-मार और कूद-कूदकर प्रेस वार्ता करते थे अब उन सबूतों को अपनी सीबीआइ/ईडी को क्यों नहीं देते? उन्होंने आगे लिखा है, ताकि ये तोता एजेंसी मुझ गुनाहगार पर 5 महीने बाद भी सबूत नहीं होने के बावजूद जल्दी से चार्जशीट कर सकें.तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में डिप्टी सीएम पर हमला तेज करते हुए लिखा है, चोर दरवाजे से उपमुख्यमंत्री बने सुशील मोदी प्रमाण के साथ जिसे 700 करोड़ की संपत्ति बता सनसनी फैला रहे थे उसे इनकी जेबी सरकारी एजेंसी ने मात्र 45 करोड़ का बताया. कानूनन कुछ गलत नहीं! अब ये अफवाह मियां अपने सफेद झूठ पर काले कपड़े से मुंह छुपाये क्यों घुम रहे है?
सुशील मोदी झूठ और भ्रम फैलाने वाले गिरोह के सबसे बड़े सरगना है। ये पूर्वी भारत के झूठ के सबसे बड़े ठेकेदार है।पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने इसके साथ ही अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, सुशील मोदी झूठ और भ्रम फैलाने वाले गिरोह के सबसे बड़े सरगना है. ये पूर्वी भारत के झूठ के सबसे बड़े ठेकेदार है.

Back to Top

Search