Comments Off on सुब्रमण्यम स्वामी पर भाजपा की लगाम, उनके दो कार्यक्रम रद्द 1

सुब्रमण्यम स्वामी पर भाजपा की लगाम, उनके दो कार्यक्रम रद्द

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन पर हमलावर रुख अख्तियार करने वाले राज्यसभा के भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पर लगाम लगाने के लिए पार्टी ने उनके दो कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं, जिसमें उनका संबोधन होना था।
एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के मुताबिक भाजपा सदस्यों को उम्मीद है कि पीएम मोदी के संदेश, ‘अगर कोई यह समझता है कि वह सिस्टम से ऊपर है तो वह गलत है’ से स्वामी पर लगाम लगेगी और रोज सरकार पर हो रहे उनके हमलों पर रोक लगेगी।
एक टीवी न्यूज चैनल को दिए पीएम मोदी के इंटरव्यू के बाद भाजपा सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के वक्तव्य से रघुराम राजन पर जारी बहस अब खत्म हो चुकी है।
गौरतलब है कि स्वामी ने सबसे पहले रघुराम राजन पर हमला करते हुए उनको आरबीआई गवर्नर के पद से हटाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 2014 में एनडीए के सत्ता में आने के बाद से राजन कांग्रेस के एजेंट की तरह काम कर रहे थे। स्वामी ने आरोप लगाया कि राजन मानसिक तौर पर पूरी तरह भारतीय नहीं है और उन्होंने जानबूझकर अर्थव्यवस्था को ध्वस्त किया है।
इसके बाद उन्होंने मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) अरविंद सुब्रमणियन पर निशाना साधा। उन्होंने टि्वटर पर कहा, अमेरिकी कांग्रेस को 13 मार्च 2013 को किसने कहा था कि अमेरिकी फार्मा उद्योग के हितों की रक्षा के लिए भारत के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। अरविंद सुब्रमण्यम…वित्त मंत्रालय…उन्हें हटाया जाए।
हालांकि पार्टी ने स्वामी के बयानों को उनका व्यक्तिगत विचार बताया और उनसे पल्ला झाड़ लिया।

Back to Top

Search