सीबीआई ने संभाली पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के जांच की कमान
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, बिहार September 15, 2016 , by ख़बरें आप तकपटना उच्च न्यायालय की ओर से हाल ही में एक आपराधिक मामले में दी गई जमानत के बाद बाहुबली नेता शहाबुद्दीन बिहार के भागलपुर जेल से रिहा किए गए. रंजन हत्याकांड पिछले दिनों एक बार फिर उस वक्त चर्चा में आया जब जेल से रिहाई के बाद शहाबुद्दीन के साथ मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद नाम के शख्स की तस्वीरें मीडिया में आईं. कैफ और जावेद रंजन हत्याकांड में संदिग्ध हैं और पुलिस को उनकी तलाश है.
सूत्रों ने बताया कि ऐसा शक है कि इस हत्याकांड में कुछ प्रभावशाली लोगों का हाथ है. सीबीआई सूत्रों ने कहा कि उन्होंने रंजन हत्याकांड की जांच की कमान संभाल ली है. सीबीआई ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 120-बी (आपराधिक साजिश), 34 और शस्त्र कानून की धारा 27 के तहत केस दर्ज किया है. नियमों के मुताबिक, सीबीआई उसी प्राथमिकी पर जांच का जिम्मा संभालती है जो राज्य पुलिस की ओर से दर्ज की गई होती है.
बहरहाल, सूत्रों ने बताया कि एजेंसी की जांच बिहार पुलिस की जांच से पूरी तरह स्वतंत्र होगी और वह अपनी छानबीन के नतीजों के आधार पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी. सीबीआई की प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी ने सीवान के सदर पुलिस थाने में 13 मई 2016 को दर्ज की गई प्राथमिकी संख्या 362…2016 की छानबीन का जिम्मा संभाल लिया है. मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बिहार सरकार ने 16 मई को रंजन हत्याकांड में सीबीआई जांच संबंधी अधिसूचना जारी की थी.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स