सीबीआई ने कई दस्तावेज की जांच की,आम ने कहा, डर गयी है भाजपा
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली January 19, 2017 , by ख़बरें आप तकदिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सतेन्द्र जैन की बेटी के खिलाफ सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है. आज सीबीआई ने इनसे जुड़े कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिये. मनीष सिसोदिया पर टॉक टू AK कार्यक्रम के दौरान गड़बड़ियों का आरोप लगा है. वहीं सौम्या पर मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट में एडवाइजर बनने की भी जांच हो रही है.
आम आदमी पार्टी इसे पूर्वाग्रह से ग्रसित कोई मामला बता रही है. मनीष सिसोदिया सहित आप के कई नेता इसे भारतीय जनता पार्टी की साजिश बता रहे हैं. बुधवार यानी 18 जनवरी को मनीष और सतेन्द्र जैन की बेटी के खिलाफ दो अलग-अलग प्रारंभिक मामलों में शिकायत दर्ज की थी.
सीबीआई अब इन मामलों की जांच कर रही है. आप ने कहा, पार्टी विधायकों को फंसाने की पूरी कोशिश की जा रही है. साफ है कि पंजाब में आप की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गयी है. हमने अपने विधायक जरनैल सिंह को मैदान में उतार दिया है. जिसे सत्र अदालत ने गत महीने ‘बरी’ कर दिया. यह पहली कोशिश नहीं थी जब आप विधायकों को फंसाने की कोशिश की गयी हो. इससे पहले भी कई प्रयास किये गये. सिंह पर एक लोकसेवक को ड्यूटी में बाधा डालने का आरोप था.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स