Comments Off on सीएम नीतीश समेत 23 राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा 3

सीएम नीतीश समेत 23 राज्यों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

चंपारण सत्याग्रह शताब्दी सम्मेलन में पड़ोसी देश नेपाल सहित 23 राज्यों के 1500 गांधीवादी शामिल होंगे. 23 व 24 मार्च को चंपारण सत्याग्रह और नव उपनिवेशवाद विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व गांधी जी के प्रपौत्र तुषार गांधी करेंगे.
सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महादेव विद्रोही ने मंगलवार को आयोजन स्थल एमएस कॉलेज के मैदान में संवाददाताओं को यह जानकारी दी. इस सम्मेलन में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, अरविंद रेडी, मेधा पाटेकर, स्वामी अग्निवेश, पीवी राज गोपाल (एकता परिसर), वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन, एसएन सवाराव, तुलसी मुंडा (ओडिशा), प्रो विमल कुमार, लक्ष्मी दास (खादी ग्रामोद्योग) जल पुरुष राजेंद्र सिंह आदि शामिल होंगे. वहीं, पूर्व सांसद डॉ रामजी सिंह ने कहा कि आजादी के बाद हम काफी विकास किये हैं. गांधी जी के अनुसार विकास का पैमाना समाज की पंक्ति में खड़ा अंतिम व्यक्ति है. पर, समाज में यह विषमता बढ़ती जा रही है.

Back to Top

Search