Comments Off on सिद्धार्थ और मेरे बीच सब ठीक है-विद्या बालन 5

सिद्धार्थ और मेरे बीच सब ठीक है-विद्या बालन

आधीआबादी, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई

अपनी विशिष्ट अभिनय शैली को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री विद्या बालन फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कुछ और ही है। खबर है कि विद्या और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन विद्या ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है।
अभिनेत्री ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि मीडिया में महज अटकलबाजियां लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ किसी नई अभिनेत्री को बॉलीवुड डेब्यू में मदद कर रहे हैं। यही नहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि उस न्यूकमर अभिनेत्री और सिद्धार्थ के बीच कोई खिचड़ी पक रही है। विद्या और सिद्धार्थ 14 दिसंबर, 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। हालांकि इससे पहले दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से कभी स्वीकार नहीं किया।
वर्ष 2011 में ‘डर्टी पिक्चर’ की सफलता के बाद दोनों को साथ-साथ पार्टियों में देखा जाने लगा। कुछ दिनों पहले विद्या के गर्भवती होने की खबरें भी आई थीं जिससे अभिनेत्री ने गलत बताया था।

Back to Top

Search