सासाराम में पहली दफाफिल्म महोत्सव का आगाज़
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन February 4, 2017 , by ख़बरें आप तकआम तौर पर फिल्म फेस्टिवल या फिल्म महोत्सव बड़े-बड़े महानगरों या चकाचौन्ध वाले शहरों के लिए बने होते हैं, लेकिन अब रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम ने भी अपना नाम इसमें शुमार कर लिया है. आगामी सात से नौ फरवरी तक तीनदिवसीय रोहतास देशभक्ति फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सासाराम में किया जायेगा. खास बात यह है की कार्यक्रम के आयोजन में सुचना प्रसारण मंत्रालय के फिल्म महोत्सव निदेशालय की अहम भूमिका है.
गुरुवार को डीआरडीए सभागार में वरीय उप समाहर्ता संजय कुमार ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. वैसे राजधानी पटना में ऐसे फेस्टिवल लगातार होते रहे हैं, लेकिन सासाराम जैसे मध्यमवर्गीय शहर में यह आयोजन अपने आप में अनूठा है. रोहतास देशभक्ति फिल्म फेस्टिवल में तीन भाषाओँ की सात फिल्मों का प्रसारण शहर के पुराने सिनेमा हॉल आनंदी थिएटर में किया जायेगा. उद्धघाटन सात फरवरी को 12 बजे दोपहर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय अधिकारियों द्वारा सामूहिक रूप से होगा. ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन और फिल्म महोत्सव निदेशालय जिला प्रशासन रोहतास के सहयोग से देशभक्ति फिल्मों को बढ़ावा और प्रचार-प्रशार करने के लिए इस फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत ऑस्कर विनर फिल्म गांधी (अंग्रेजी), शहीद, सुभाष चंद्र बोस-द फॉरगेटेन हीरो, आईएम कलाम, छोटा सिपाही (हिंदी), किमाज़ लॉर्ड, खावलंग रन, (मिजो फिल्म) का प्रसारण किया जा रहा है.
अहम बिंदु कि इस फिल्म फेस्टिवल में प्रवेश सभी आम और सभी खास लोगों के लिए निःशुल्क रखा गया है. रोहतास देशभक्ति फिल्म महोत्सव आयोजन समिति में सूचना मंत्रालय से निदेशक सी सेंथिल राजन, तनु राय, स्नेह राउतरे, रोहतास डीएम सहित जिला प्रशासन के तमाम आला अधिकारी शामिल हैं. आज के दौर में वैसे ही देशभक्ति की काम इतिहास से छेड़छाड़ करने वाली फ़िल्में जरूर बन रही हैं. काम से काम इस फेस्टिवल के बहाने ही कुछ देशभक्ति फिल्मों को देखने का मौकाशहर के लोगों को मिल सके. विशेष रूप से युवा और किशोर पीढ़ी को इसका लाभ उठाना चाहिए. फिल्म फेस्टिवल के संयोजक युवा फिल्मकार रविराज पटेल ने इस संबंध में बताया कि देश की युवा पीढ़ी को अपनी पुरानी बेहतरीन फिल्मों को काम से काम एक बार अवश्य देखनी चाहिए.
वहीं डीपीआरओ धर्मवीर सिंह ने कहा कि फिल्म महोत्सव रोहतास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. सात फरवरी को डीएम की अध्यक्षता में इसका विधिवत उद्धघाटन किया जायेगा. गौरतलब है कि केंद्रीय फिल्म निदेशालय द्वारा बिहार में पटना के बाद दो शहरों एक गया और सासाराम में फिल्म फेस्टिवल के लिए सेलेक्ट किया है. महोत्सव के थींम सत्तर साल की आज़ादी, याद करो क़ुरबानी से देशभक्ति फिल्मों का महत्व कुछ तो बढ़ेगा. कारण कि भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग रोहतास जिले के कई इलाकों में होते रहे हैं. इस महोत्सव के बाद रोहतास जिले में फिल्म निर्माण की और संभावनाएं बढ़ जाएगी. सासाराम ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के लिए भी यह फिल्म फेस्टिवल, फिल्म निर्माण के क्षेत्र को बढ़ावा देने में एक नये युग की शुरुआत होगी.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स