Comments Off on सावन मास 2020 : इस बार सावन में रहेंगे पांच सोमवार और कई विशेष कल्याणकारी संयोग 0

सावन मास 2020 : इस बार सावन में रहेंगे पांच सोमवार और कई विशेष कल्याणकारी संयोग

Uncategorized, ऑडियो, विडियो

सावन मास महादेव का आशीर्वाद पाने का मास है। इन दिनों में शिव आराधना करने से कष्टों का नाश होता है और शिवभक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इसलिए भोले के भक्त सावन के महीने मॆं शिव को प्रसन्न करने के लिए व्रत, आराधना और पूजा-पाठ करते हैं। इस साल सावन मास में कई शुभ संयोग बन रहे हैं। इन विशेष योग में शिव आराधना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान महादेव से लंबी आयु, अच्छी सेहत और सुख-संपत्ति का वरदान प्राप्त कर सकते हैं।
इस बार सावन मास का प्रारंभ 6 जुलाई सोमवार से हो गया और समापन 3 अगस्त सोमवार के दिन होगा। सावन मास का प्रारंभ उत्तराषाढ़ा नक्षत्र वैधृति योग, कौलव करण औऱ प्रतिपदा तिथि में होगा। इस दिन बृहस्पति धनु राशि में और चंद्रमा मकर राशि में रहेगा। इसलिए इस सोमवार को शिव पूजा से विशेष फल की प्राप्ति होगी। इस दिन शिव के साथ भगवान विष्णु की पूजा से भी विशेष फल की प्राप्ति होगी। इस साल सावन मास 29 दिनों का रहेगा। इस मास में पांच शिवप्रिय सोमवार और 25 से ज्यादा विशेष योग रहेंगे।
पांच सोमवार के साथ हैं विशेष संयोग
इस बार सावन मास में 11 सर्वार्थसिद्धि, 3 अमृतसिद्धि और 12 दिन के रवियोग बन रहे हैं। इस बार सावन सोमवार जुलाई मास में 6, 13, 20 और 27 को और 3 अगस्त को है। इसके अलावा 10 जुलाई को मोनी पंचमी, 14 जुलाई को मंगला गौरी व्रत, 16 जुलाई को एकादशी, 18 जुलाई को प्रदोष, 20 जुलाई को हरियाली अमावस्या, सोमवती अमावस्या, 23 जुलाई को हरियाली तीज, 25 जुलाई को नागपंचमी और 3 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। इस बार शिवालयों की बजाय घर पर ही शिव अनुष्ठान कर पूजा का फल प्राप्त किया जा सकता है।

Back to Top

Search