Comments Off on सामूहिक प्रयास से होगी गांवों की तरक्की : कमलेश 3

सामूहिक प्रयास से होगी गांवों की तरक्की : कमलेश

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

अपने संसाधनों से सभी लोगों को अपने गांव, क्षेत्र या जिला के विकास में यथासंभव सहयोग करना चाहिए. रोपहथां गांव और आसपास के गांवों के विकास के लिए मैंने एक कोशिश शुरू की है, सोलर लाइट से प्रकाश की व्यवस्था तो बस उसकी शुरुआत भर है. आगे गांव के लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए कई तरह के गैर कृषि गतिविधियाें पर फोकस कर कार्य किया जायेगा. जिसमें स्थानीय प्रशासन सहित वहां के निवासियों का सहयोग अति आवश्यक है. उक्त बातें सूर्या इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने सासाराम में आयोजित एक प्रेस कांफ़्रेंस में कही.
गौरतलब है कि सूर्या इंटरनेशनल द्वारा देश के करीब आठ राज्यों में सोलर लाइट लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉसबिलिटी के तहत रोहतास जिला के नोखा प्रखंड अंतर्गत रोपहथां एवं आसपास के लिए हथिनी पंचायत के कई गांवों के सभी घरों को सोलर होम लाइट से लैस करने की योजना पारित की गयी. इस योजना के तहत रोपहथां गांव और हथिनी पंचायत के करीब सात गांवों में पहले चरण में 1050 लाइट वितरण करने के लिए मिला. इनमें से 773 लाइट का वितरण किया जा चुका है, शेष का वितरण भी प्रक्रिया में है. बाकी बचे घरों में भी सोलर लाइट अगले चरण में लगाने के लिए सूची तैयार कर ली गयी है. लेकिन लाइट वितरण के दौरान ही नोखा बीडीओ द्वारा अड़ंगा लगाये जाने और बाद में रोहतास जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पाराशर के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझाया गया. जिसके कुछ दिनों बाद में रोहतास जिलाधिकारी को उस पंचायत के करीब 1500 लोगों ने अपने हस्ताक्षर युक्त धन्यवाद ज्ञापन सौंपा.sasa
प्रेस कांफ़्रेंस में सूर्या इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक कमलेश कुमार ने गांव के विकास के लिए आगे का रोडमैप भी प्रस्तावित किया. उन्होंने बताया कि लाइट के बाद गांव के विकास के लिए जल्द ही हाईब्रिड (सोलर कम इलेक्ट्रिक) सोलर पंप मुहैय्या कराने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि पानी की कम आवक के बाद भी किसानों को पटवन या खेती के समय पानी की कमी महसूस ना हो. इसके अलावा गांवों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ीकरण के लिए गैर कृषि उद्यमों जैसे पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन, डेयरी उद्योग, फलों-सब्जियों की खेती को लिए शोध संस्थानों की मदद से खेती-किसानी में नयी तकनीक के प्रयोग पर बल दिया जायेगा. प्रेस कांफ़्रेंस में कंपनी के एमडी कमलेश कुमार के साथ, प्रबंधक रविशंकर तिवारी, सत्येंद्र कुमार, अखिलेश कुमार, प्रमोद पांडेय सहित रोपहथां गांव के कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे.

Back to Top

Search