Comments Off on साधु यादव ने अपना नामांकन वापस लिया 0

साधु यादव ने अपना नामांकन वापस लिया

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, राज्य, लोक सभा

हाल-फिलहाल तक भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का गुणगान करनेवाले पूर्व सांसद अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. उन्होंने बुधवार को महाराजगंज संसदीय सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था. उनका कहना है कि फेडरल फ्रंट और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए ही मैंने नामांकन वापस लिया है.
साधु यादव ने नीतीश मॉडल की जम कर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा, बिहार और देश का विकास नीतीश मॉडल से ही संभव है. देश की अगली सरकार फेडरल फ्रंट की बनेगी और इसकी अगुआई नीतीश कुमार करेंगे. हालांकि, जदयू में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया. कहा, फिलहाल मैं नीतीश कुमार के साथ हूं. गांधीनगर जाकर नरेंद्र मोदी से मुलाकात करनेवाले साधु यादव ने कहा कि अब नरेंद्र मोदी की हवा निकल गयी है. जब मैं उनसे मिला था, तो उन्होंने मुङो कुछ लोगों से सतर्क रहने की सलाह दी थी.
लेकिन, वह उन्हीं के चक्कर में पड़ गये. कांग्रेस के बाद भाजपा और फिर अब जदयू, तो पुराने घर (लालू-राबड़ी के पास) वापस क्यों नहीं जाते, इससवाल पर साधु यादव ने कहा कि मुझमें कोई खोट नहीं है, लेकिन कुछ लोगों (लालू-राबड़ी) को मुझमें खोट दिखायी देती है. जो लोग मुङो ऐसी नजरों से देखते हैं, वहां मैं नहीं जाता. इधर, साधु के बयान पर जदयू चुप है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि साधु यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.
बुधवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन सारण क्षेत्र से भी एक निर्दलीय प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने नाम वापस ले लिया. सारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि अब महाराजगंज क्षेत्र में 10 और सारण क्षेत्र में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. यहां मतदान सात मई को होना है.

Back to Top

Search