Comments Off on ‘सात निश्चय’ केंद्र की पुरानी योजनाओं का नया नामकरण : सुशील मोदी 0

‘सात निश्चय’ केंद्र की पुरानी योजनाओं का नया नामकरण : सुशील मोदी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

भाजपा नीतीश कुमार को केंद्र की योजनाओं का श्रेय नहीं लेने देगी. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों को असलियत बतायेंगे. प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को पूर्व सांसद, पूर्व विधायक विधान पार्षद, भाजपा पूर्व प्रत्याशियों की बैठक में सभी से मोदी सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताने और नीतीश कुमार के सात निश्चय की पोल खोलने को कहा गया. बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार केंद्र की योजनाओं का ‘सात निश्चय’ नामकरण कर इसे भुनाने की कोशिश कर रहे हैं.
भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र की योजना और पैसा भी केंद्र का लेकिन वाहवाही लूटने के लिए नीतीश कुमार नये–नये हथकंडे अपना रहे हैं. पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 18 और 19 जून को पटना में होगी. बैठक में मोदी कहा कि सात निश्चय में नया कुछ नहीं है. पुरानी योजनाओं को नया नाम दे दिया गया है. पंचायत से लेकर जिला स्तर तक ‘सात निश्चय’ की असलियत का भंडाफोड़ करना है.

Back to Top

Search