Comments Off on सातवें चरण के लिए प्रचार समाप्त, मतदान 30 को 1

सातवें चरण के लिए प्रचार समाप्त, मतदान 30 को

उत्तर प्रदेश, गुजरात, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, लोक सभा

नौ चरणीय मतदान प्रक्रिया के सातवें चरण के तहत सात राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों में 30 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 89 संसदीय सीटों पर चल रहा चुनाव प्रचार का शोर सोमवार शाम शांत हो गया। उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की सात, बंगाल की नौ, गुजरात की सभी 26, पंजाब की भी सारी 13, जम्मू-कश्मीर की एक, आंध्र प्रदेश की 17 तथा दमन व दीव और लक्षद्वीप की एक-एक सीटों पर कुल 1295 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। अब तक 543 में से 349 सीटों पर चुनाव कराए जा चुके हैं।
इस चरण में राजनीति के बड़े-बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है। इनमें भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, केंद्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्री फारूक अब्दुल्ला, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जयपाल रेड्डी, विदेश राज्य मंत्री परनीत कौर, मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री कुंवर जितिन प्रसाद, उमा भारती, जदयू अध्यक्ष शरद यादव और कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रमुख हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री वडोदरा में नरेंद्र मोदी को टक्कर दे रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी, कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व क्रिकेटर व भाजपा नेता कीर्ति आजाद, राजद के बाहुबली प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अभिनेता व भाजपा प्रत्याशी विनोद खन्ना, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की बहू हरसिमरत कौर और प्रख्यात संगीतकार व भाजपा उम्मीदवार बप्पी लहरी पर भी निगाहें रहेंगी। नरेंद्र मोदी वाराणसी से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां अंतिम चरण [12 मई] में वोट पड़ेंगे।

Back to Top

Search