Comments Off on साजिश के तहत गिराई गयी थी बाबरी मस्जिद,कोबरापोस्ट का दावा ,भाजपा ने साजिश करार दिया 1

साजिश के तहत गिराई गयी थी बाबरी मस्जिद,कोबरापोस्ट का दावा ,भाजपा ने साजिश करार दिया

उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा

आज कोबरा पोस्ट ने ऑपरेशन राम जन्मभूमि के नाम से एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार विवादित ढ़ांचे को गिराने की साजिश की गयी थी.
कोबरा पोस्ट ने 23 नेताओं के स्टिंग का वीडियो जारी किया है. यह स्टिंग ऑपरेशन केवल हिंदू नेताओं पर किया गया है. भाजपा के उपाध्­यक्ष मुख्­तार अब्बास नकवी ने एक प्रेस कॉफ्रेंस करके चुनाव आयोग से इस वीडियो को रोकने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि यह कांग्रेस का षड्यंत्र है, इसे कांग्रेस ने ही प्रायोजित किया है. वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इस स्टिंग को सिरे से खारिज कर दिया. विहिप की ओर से कहा गया है कि यह एक षडयंत्र का हिस्सा है.
कोबरा पोस्ट के स्टिंग में यह दावा किया गया है कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक पूर्व सुनियोजित साजिश थी. इस विवादित ढांचे को गिराने के लिए एक अहम बैठक आयोजित की गयी थी, जिसमें भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेताओं ने शिरकत की थी. विहिप ने तो 1200 लोगों को एकत्रित किया था. बैठक में कई नेताओं ने ढांचे को गिराने का संकल्प लिया था, जिनमें लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी शामिल थे.
कोबरा पोस्ट के एसोसिएट एडिटर के आशीष ने जिन नेताओं का स्टिंग करने का दावा किया है, उनके नाम हैं, बीएल शर्मा प्रेम, धर्मद्र सिंह गुर्जर, जय भगवान गोयल, पवन पांडेय, जयभान सिंह पवाईया, संतोष दुबे, स्वामी सच्चिदानंद साक्षी महाराज, महंत राम विलास वेदांती, रामजी गुप्ता,रमेश प्रताप सिंह, साध्वी ऋतंभरा, उमा भारती, विनय कटियार, कल्याण सिंह, प्रकाश शर्मा, चंपतराय बंसल, सतीश प्रधान, महंत अवैद्यनाथ, आचार्य धर्मेंद्र, मोरेश्वर सावे, लालू सिंह, ब्रिजभूषण शरण सिंह और स्वामी नित्यगोपाल दास.

Back to Top

Search