Comments Off on साक्षी धौनी ने लगाया अटकलों पर विराम, जारी किया पहला पोस्टर 10

साक्षी धौनी ने लगाया अटकलों पर विराम, जारी किया पहला पोस्टर

खेल, ताज़ा समाचार, दिल्ली, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी

कुछ समय पहले खबर आई थी कि बीसीसीआइ ने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर बनने वाली फिल्म के लिए हरी झंडी देने से मना कर दिया है। लेकिन अब खुद धौनी की पत्नी साक्षी ने माही पर बनने वाली फिल्म का पहला पोस्टर जारी करके सारी अटकलों पर विराम लगा दिया।
इस फिल्म का टाइटल होगा-‘एमएस धौनी-द अनटोल्ड स्टोरी।’ साक्षी ने ट्वीट करके धौनी पर बनने वाली फिल्म का पोस्टर जारी किया और लिखा, ‘पिछले दिनों आई सभी अटकलों का खंडन करती हूं। ये सभी खबरें झूठी थीं। यह देखिए….बूम!!!’
इस फिल्म में धौनी का किरदार सुशांत सिंह राजपूत निभाएंगे। स्पेशल 26 और ए वेडनेसडे जैसी जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर बना चुके नीरज पांडे इस फिल्म का निर्देशक करेंगे। बताया जा रहा था कि धौनी ने इस फिल्म को हरी झंडी देने के लिए 45 करोड़ रुपए की डिमांड की थी।

Back to Top

Search