Comments Off on साउथ अफ्रीका को रौंदते हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा 2

साउथ अफ्रीका को रौंदते हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा

खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

धोनी ब्रिगेड साउथ अफ्रीका को रौंदते हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई। शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में हुए सेमी फाइनल मुकाबले में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से पराजित किया। रविवार 6 अप्रैल को खिताबी भिड़ंत में इंडिया का सामना श्रीलंका से होगा।
यदि टीम इंडिया श्रीलंका को हराकर टी-20 चैंपियन बनने में कामयाब होती है, तो एक और खास रिकॉर्ड वह अपने नाम कर लेगी। इंडिया आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को दो बार जीतने वाली इकलौती टीम होगी। यही नहीं, वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के 2-2 खिताब जीतने वाली वह दुनिया की इकलौती टीम बन जाएगी।भारतीय टीम के खिलाफ इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई इतना बड़ा स्कोर नहीं बना पाया था और हर मैच में स्पिनरों ने चार से ज्यादा विकेट लिए। लेकिन अमित मिश्र इस मैच में बेकार साबित हुए। इन सबके बावजूद लक्ष्य का पीछा करने के मास्टर विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इतने बड़े स्कोर को भी शुक्रवार को आसान बना दिया। लीग मैच में भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों ने कमाल दिखाया तो अब बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं
जब फाफ डु प्लेसिस और हाशिम अमला पूरे रौ में थे और लग रहा था कि स्कोर काफी बड़ा हो सकता है तो भारतीय स्पिनरों ने कमाल दिखाया। अश्विन ने कैरम बॉल से अमला को बाहर किया। वहीं दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा ने दो कड़े ओवर फेंककर प्रोटियाज की रनगति धीमी कर दी। इसी वजह से दक्षिण अफ्रीका दस ओवर में दो विकेट खोकर 66 रन ही बना पा
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। डुमिनी के पहले ओवर में ही 14 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने नियमित रूप से हर ओवर में रन बनाए। पावर प्ले में भारत ने एक विकेट पर 56 रन बना लिए।
विराट ने डुमिनी के ओवर में छक्का लगाकर 35 गेंदों में बिना रिस्क के अपना अर्धशतक पूरा किया।

Back to Top

Search