Comments Off on साइकिल पर फंसा पेंच : मुलायम खेमा चुनाव आयोग से मिला, कल मिलेगा अखिलेश खेमा 9

साइकिल पर फंसा पेंच : मुलायम खेमा चुनाव आयोग से मिला, कल मिलेगा अखिलेश खेमा

आमने सामने, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

अब सपाई दंगल में दावं-पेच बढ़ता ही जा रहा है. पदों की सियासत के बाद अब ‘साइकिल’ की सवारी को लेकर उठा-पटक शुरू हो गयी है. इसे लेकर चुनाव आयोग के यहां भी दावे पहुंचने लगे हैं.
इसकी कड़ी में सोमवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचे. अब मंगलवार को चुनाव आयोग से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का खेमा मिलेगा. वहीं पूर्व चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी की मानें तो इन दोनों के विवाद में ‘साइकिल’ से दोनों खेमों को हाथ धोना पड़ सकता है.
दरअसल चुनाव चिह्न साइकिल को लेकर समाजवादी पार्टी के भीतर घमासान मचा हुआ है. दोनों खेमे चुनाव चिह्न साइकिल पर कब्जा करना चाह रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को मुलायम सिंह यादव ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. उनके साथ अमर सिंह, शिवपाल सिंह यादव और जयाप्रदा भी मौजूद थे. उधर अखिलेश खेमा मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. इसके लिए रामगोपाल यादव को निर्वाचन आयोग ने मंगलवार की सुबह 11.30 बजे मिलने का समय दिया है.

Back to Top

Search