Comments Off on सवर्ण जाति के लोग आरक्षण की एक नयी मांग यूपी से की शुरू 0

सवर्ण जाति के लोग आरक्षण की एक नयी मांग यूपी से की शुरू

उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

आरक्षण की एक नयी मांग यूपी से शुरू हुई है. यूपी के कानपुर में सवर्ण जाति के लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर अर्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया. सवर्ण स्वाभिमान समिति के बैनर के माध्यम से लोगों ने नारे लगाये और कहा कि सवर्णों की हुंकार, हमें भी मिले आरक्षण का अधिकार. अभी हरियाणा का मामला गरम ही है तब तक कानपुर से ऐसी मांग की आवाज उठ गयी है. शहर के सवर्ण भारी संख्या में पहले कानपुर के शिक्षक पार्क में जमा हुए और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे.
सभी अर्धनग्न अवस्था में प्रदर्शन कर रहे थे. समिति के संयोजक ने बताया कि आगामी 13 मार्च को राजभवन लखनऊ तक वाहन मार्च निकालने की तैयारी है. ज्ञानेश मिश्रा का कहना है कि आरक्षण का लाभ सवर्णों को भी मिलना चाहिए. संगठन का मानना है कि वह अपना आंदोलन वार्ड स्तर तक चलायेंगे. प्रदर्शन में अतुल ठाकुर और राजें गुप्ता के अलावा विनोंद पोद्दार भी शामिल थे. संगठन का कहना है कि वह अपना आंदोलन राज्यपाल को ज्ञापन देने के साथ इतना विस्तारित करेंगे कि उनकी आवाज राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचे.

Back to Top

Search