Comments Off on सलमान खान ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, एक्टर को मिला था धमकी भरा पत्र 0

सलमान खान ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात, एक्टर को मिला था धमकी भरा पत्र

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बॉलीवुड, मनोरंजन, महानगर, मुम्बई

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) ने शुक्रवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से दक्षिण मुंबई में उनके कार्यालय में मुलाकात की. पिछले महीने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक पत्र मिला था, जिसमें धमकी दी गई थी कि दोनों का पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह हश्र किया जाएगा. मूसेवाला की मई में हत्या कर दी गई थी. पत्र मिलने के बाद खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
मुंबई के पुलिस आयुक्त से मिले सलमान खान
पीटीआई की खबर के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि, अभिनेता शाम करीब चार बजे अपनी कार में क्रॉफर्ड मार्केट के सामने स्थित मुंबई पुलिस मुख्यालय पहुंचे और फणसालकर से मिले. सलमान ने वहां संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) विश्वास नांगरे पाटिल से भी मुलाकात की. बताया जा रहा है सलमान पिछले कुछ समय से सार्वजनिक जगहों पर जाने से परहेज कर रहे हैं. सुरक्षा कारणों की वजह से वो ईद के मौके पर भी प्रशंसकों से मिलने नहीं आये थे.
सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई
एएनआई के ट्वीट के अनुसार, सलमान खान को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र गृह विभाग ने सुपरस्टार की सुरक्षा कड़ी कर दी है. बता दें कि रविवार 5 जून को सलीम खान को ये पत्र मिला था. अधिकारी ने कहा कि, रविवार की सुबह सलीम खान सुबह की सैर के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड में एक बेंच पर बैठे थे, जहां उन्हें यह खत मिला. ईटाइम्स के एक करीबी सूत्र ने बताया कि सलीम खान के गार्ड्स को यह चिट्ठी ऐसी जगह मिली जहां वह आमतौर पर मॉर्निंग वॉक के बाद ब्रेक लेते हैं.
सलमान खान को मारने की साजिश रच रहा था
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में एक आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने कथित तौर पर पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह 2018 में सलमान खान को मारने की साजिश रच रहा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, “बिश्नोई गिरोह का एक प्रमुख सदस्य संपत नेहरा कुछ साल पहले मुंबई गया था और वह सलमान खान को मारने के इरादे से वहां रुका था. बताया ये भी गया था कि संपत नेहरा सलमान की हत्या के लिए 4 लाख रुपये की एक विशेष राइफल खरीदी थी.गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के घर की रेकी की थी
जनवरी 2018 में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि वह जोधपुर में ही सलमान को मार डालेगा. इसी साल संपत नेहरा ने कहा कि उन्होंने मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के घर की रेकी की थी. हरियाणा एसटीएफ के डीआईजी सतीश बालन ने कहा कि, नेहरा ने कहा था कि देश छोड़ने से पहले अभिनेता के घर की दूसरी बार तलाशी की योजना बना रहे थे. उन्होंने कहा, “उन्होंने सलमान खान के घर का सर्वेक्षण किया और उनकी गतिविधियों को देखा, जब वो अपने प्रशंसकों से मिलने के लिएबालकनी में पर आये थे. नेहरा ने घर की कुछ तस्वीरें भी ली थीं और बालकनी की दूरी का आकलन करने की कोशिश कर रहे थे.”

Back to Top

Search