सलमान खान ने ठोका टीवी चैनल पर 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई October 8, 2016 , by ख़बरें आप तकबॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने एक टीवी चैनल पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस बॉम्बे हाईकोर्ट में दर्ज कराया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर में चिंकारा और घोड़ा फार्म्स में शिकार मामले में फंसे सलमान ने टीवी चैनल पर गलत तरीके से स्टिंग करने का आरोप लगाया है। बॉलीवुड के दबंग का दावा है कि चैनल ने यह स्टिंग गलत भावना और अपमान के इरादे से किया है।
हाईकोर्ट की डिविजन बेंच के समक्ष दायर सलमान की याचिका में कहा गया है कि चैनल उस स्टिंग ऑपरेशन को जारी न करे। चैनल का अपने स्टिंग में कहा था, ‘गवाह का दावा है कि उन्होंने सलमान को जोधपुर में चिंकारा का शिकार करते हुए देखा है।’ हालांकि, बाद में गवाह ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी। इस केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस एस.जे. कत्थावाला इस मामले की सुनवाई 18 नवंबर को करेंगे।
आपको बता दें कि सलमान जोधपुर के सुदूरवर्ती इलाके भावड़ में 26 सितंबर, 1998 को और इसी इलाके के घोड़ा फार्म्स में 28 सितंबर, 1998 को अवैध शिकार करने के आरोपी थे। सलमान इस मामले में इससे पहले जोधपुर जेल जा चुके हैं। हालांकि इस मामले में जोधपुर हाइकोर्ट ने सलमान को इस मामले में बरी कर दिया था।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स