सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान LOC पार करने वाला भारतीय सैनिक दोषी करार
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें October 26, 2017 , by ख़बरें आप तकपिछले वर्ष सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान गलती से सीमा पार करके पाकिस्तान जाने वाले भारतीय सैनिक को सेना की एक अदालत ने दोषी ठहराया है. सैनिक के लिए तीन महीने जेल की सजा की सिफारिश की गयी है. पाकिस्तान ने जनवरी में सैनिक भारत को सौंप दिया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना की अदालत ने चंदू बाबूलाल चव्हाण को तीन महीने कैद की सजा सुनाई है लेकिन सजा की अवधि को उचित अधिकारियों की मंजूरी मिलना अभी बाकी है.
उन्होंने बताया कि सिपाही बाबूलाल चव्हाण के मामले की सुनवाई जनरल कोर्ट मार्शल द्वारा की गई. चव्हाण सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं. उनकी तैनाती 37 राष्ट्रीय राइफल्स में थी. पिछले वर्ष सितंबर में भारत ने नियंत्रण रेखा पार स्थित आतंकी ठिकानों पर सजिर्कल स्ट्राइक की थी जिसके कुछ घंटों बाद सिपाही कश्मीर में सीमा पार कर गया था.चव्हाण सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं. चव्हाण महाराष्ट्र में धुले जिले के बोर्विहिर गांव का रहने वाला है. पाकिस्तान सेना द्वारा सैनिक के पकडे जाने की खबर सुनने के बाद उसकी दादी की सदमे से मौत हो गई थी
पाकिस्तान से लौटने के बाद तकलीफ में था चंदू
पाकिस्तान से वापस लौटने के बाद एक निजी चैनल से बातचीत में चंदू के भाई भूषण ने कहा था कि लौटने के बाद से चंदू ठीक तरह से चल नहीं पा रहा था. चंदू के घुटने में चोट लग गयी थी. उसे चलने में मुश्किल हो रही थी. पाकिस्तानी फौजियों द्वारा किये गए टॉर्चर के बारे में चंदू ने भूषण को बताया था कि उसे खुद के साथ होने वाली चीजों का कुछ पता नहीं था. वे उसे लगातार इंजेक्शन देते रहते और खाने की भी तकलीफ थी. उसे हरदम कालकोठरी में ही रखते थे. जब भी कहीं ले जाते तो उसके चेहेरे पर काला कपड़ा डालकर ले जाते थे.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स