Comments Off on सरकार गठन के साथ ही बिहार में नीतीश की सरकार गिरेगी- रामविलास 1

सरकार गठन के साथ ही बिहार में नीतीश की सरकार गिरेगी- रामविलास

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, लोक सभा, विधान सभा

एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान लोकसभा चुनाव के परिणाम में एनडीए की सरकार बनने को लेकर आश्वसत दिखे तो दूसरी ओर नीतीश सरकार के गिरने के संकेत भी दे दिये. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद बिहार में नीतीश सरकार का अंत होने वाला है.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा जेडीयू में जिस तरह की भगदड़ मची है चुनाव के बाद तेज होने वाली है. सभी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने के निर्णय से खफा हैं. ऐसे विधायक किसी हाल में लालू प्रसाद को बिहार में नहीं आने देना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने भाजपा का बचाव करते हुए कहा कि जहां तक सरकार की बात है तो बीजेपी सरकार गिराने पर विश्वास नहीं करती और न ही बिहार में सरकार गिराएगी परंतु आंतरिक विक्षोभ के कारण सरकार खुद गिर जाएगी. जब रामविलास से पूछा गया कि नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल होना चाहेंगे तो उन्होंने कहा, ‘देश की खुशहाली और बिहार की प्रगति के लिए प्रयासरत हैं.

Back to Top

Search