Comments Off on सरकार के लिए कठिन डगर है किसानों की समस्या से निपटना 4

सरकार के लिए कठिन डगर है किसानों की समस्या से निपटना

अर्थव्यवस्था, कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

देश को नयी सरकार तो मिल गयी है लेकिन जिन उम्मीदों के साथ देश के लोगों ने इस सरकार को जिताया है उन म्मीदों की कसौटी पर अभी इस सरकार को खरा उतारना बाकी है । इस सरकार से सबसे ज्यादा उम्मीदें देश के किसानों को हैं । मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान ये संकेत तो दिए थे कि उनकी सरकार एग्रीकल्चर के मामलों को लेकर खास सजग रहेगी । लेकिन नयी सरकार के लिए राह आसान नहीं होगी ।
नयी सरकार में कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को बनाया गया है जो कि बिहार से पांच बार सांसद रह चुके हैं । पब्लिसिटी से दूर रहने वाले राधा मोहन सिंह को उनके करीबी उनकी विनम्रता और गजब की कार्य क्षमता रखने वाले शख़्स के रूप में जानते हैं । लेकिन इस मंत्रालय को संभालना उनके लिए एक चुनौती के रूप में होगा । उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी छोटे किसानों को किस तरह से मुख्य धारा में लाया जा सके और कृषि की ज्यादा से ज्यादा सकल घरेलु उत्पाद (GDP) में भागीदारी बढ़ाना ।
इसके अलावा भी नयी सरकार के कई ऐसे विभाग हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़े हुए हैं । मसलन रूरल डेवलपमेंट , इरीगेशन डिपार्टमेंट ,वाणिज्य मंत्रालय और कई ऐसे विभाग जो आने वाले समय में देश के एग्रीकल्चर का भविष्य तय करेंगे । इन सभी विभागों के साथ कृषि मंत्री का सामंजस्य भी देश की कृषि के विकास का भविष्य तय करेगा |

Back to Top

Search