Comments Off on सरकार की सोना रखने पर किसी प्रतिबंध की योजना नहीं 0

सरकार की सोना रखने पर किसी प्रतिबंध की योजना नहीं

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर प्रतिबंध के किसी प्रस्ताव पर अभी विचार नहीं कर रही है। वित्त मंत्रालय में शीर्ष पदस्थ सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घरों में सोना रखने पर किसी तरह के प्रतिबंध का कोई प्रस्ताव अभी सरकार के समक्ष नहीं है।
उल्लेखनीय है कि सरकार के नोटबंदी के कदम के बाद से ही इस तरह के अटकलें हैं कि सरकार व्यक्तिगत स्तर पर सोना रखने पर कुछ प्रतिबंध लगा सकती है। ऐसी रपटें हैं कि सरकार की नोटबंदी की घोषणा के बाद अनेक लोगों ने अपने कालेधन से भारी मात्रा में सोना खरीद लिया। नोटबंदी के तहत सरकार ने 8 नवंबर को 1000 रपये व 500 रुपये के मौजूदा नोटों को चलन से बाहर कर दिया।

Back to Top

Search