Comments Off on सम्राट-ललन बने एमएलसी 6

सम्राट-ललन बने एमएलसी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार, विधान परिषद्

बिहार विधान परिषद के मनोनयन कोटे की 12 सीटों को भर दिया गया है. सरकार की ओर से भेजे गये प्रस्ताव पर राजभवन की सहमति मिल गयी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सोमवार को शपथ ग्रहण लेने की संभावना है.
जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, ललन सर्राफ, विजय कुमार मिश्र, राणा गंगेश्वर सिंह, सम्राट चौधरी, जावेद इकबाल अंसारी, राम लषण राम रमण, शिव प्रसन्न यादव, रामचंद्र भारती, रामवचन राय और प्रो रणवीर नंदन को बिहार विधान परिषद में मनोनीत किया गया है. इनमें विजय कुमार मिश्र और राणा गंगेश्वर सिंह भाजपा के विधायक थे और जीतन राम मांझी की सरकार के बहुमत हासिल करने के पूर्व विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था . जबकि सम्राट चौधरी, राम लखण राम रमण और जावेद इकबाल अंसारी राजद के सदस्य थे और इन्होंने भी विधानसभा से हाल ही में इस्तीफा दिया है.
संजय कुमार सिंह राज्य नागरिक पर्षद के उपाध्यक्ष हैं. वह पूर्व में भी विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. शिव प्रसन्न यादव को जदयू में शरद यादव का करीबी माना जाता है. वह भी पूर्व में विधान परिषद के सदस्य रहे हैं. प्रो रामवचन राय राजद के विधान पार्षद रह चुके हैं. जदयू में शामिल होने के बाद राज्य पुस्तकालय प्राधिकार के अध्यक्ष बने हैं. प्रो रणवीर नंदन भाजपा को छोड़ जदयू में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि 2012 से ही बिहार विधान परिषद में नोमिनेशन कोटे की सीटें खाली हैं. अरसे बाद नीतीश कुमार की सरकार के समय 2006 में एक साथ 12 लोगों को नोमिनेशन कोटे की सीट पर विधान परिषद के लिए मनोनीत किया गया था. 2012 में इनके कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद से यह सीटें खाली थीं.

Back to Top

Search