Comments Off on समुद्री तूफान ‘मैथ्यू’ के कारण अमेरिका के दो राज्यों में आपातकाल घोषित 1

समुद्री तूफान ‘मैथ्यू’ के कारण अमेरिका के दो राज्यों में आपातकाल घोषित

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें

भीषण तूफान मैथ्यू के कारण केवल हैती में 339 लोगों की मौत हो गई है, वहीं अमेरिका के राष्ट्र्रपति बराक ओबामा ने फ्लोरिडा और जॉर्जिया में आपातकाल की घोषणा कर दी है।तूफान मैथ्यू के फ्लोरिडा में पहुंचने की अशंका के मद्देनजर अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट पर रह रहे करीब 30 लाख लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।फ्लोरिडा और पड़ोसी राज्यों में राजमार्ग पर लोगों की भीड़ तूफान से बचने के लिए देश के भीतरी हिस्सों में जा रही है।
तूफान फ्लोरिडा की ओर बढ़ रहा है और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को गुरुवार को फ्लोरिडा में आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी।
हैती में अब तक 339 लोगों की मौत
हैती में इस तूफान में मरने वालों की संख्या बढ़कर 339 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों आज बताया कि इस शक्तिशाली तूफान के आने के बाद अधिकारियों और बचाव दल के कर्मचारी पहुंच तटीय इलाकों में जा रहे हैं। सरकार, संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के जनप्रतिनिधियों सहित आपातकालीन कर्मचारियों के साथ कई बैठकें की गयीं।
इस क्षेत्र में अधिकतर मौतें पेड़ों के टूटने, मलवों के हवा में बिखरने और नदियों के उफनने से हुई है। यहां पर मंगलवार को मैथ्यू तूफान के कारण हवा की गति 230 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है।
इस तूफान से अधिकतर क्षति शहरों, मछली पालन के लिए प्रसिद्ध गांवों और देश की सबसे खूबसूरत शहरों में शुमार तिबुरोन प्रायद्वीप में हुई है। केंद्र सरकार के एक प्रतिनिधि पॉल राफेल ने कहा कि लेस एंजेलिस के तटीय शहरों में कई दर्जन लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था।’

Back to Top

Search