

समझ ले वक्त बदल गया है,सीजफायर का उल्लंघन बंद करे पाक?
अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें October 6, 2014 , by ख़बरें आप तकपाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और सीमा पर की गई फायरिंग में पांच नागरिकों की मौत और 29 लोगों के घायल होने पर भारत के गृहमंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन बंद कर देना चाहिए और उसे यह समझना चाहिए कि अब भारत में जमाना बदल चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा की स्थिति पर हम पर नजर बनाए हुए हैं और फायरिंग में मृत नागरिकों और घायलों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार की तरफ से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पिछले 24 घंटे में चार बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया। रविवार रात से रह-रहकर होने वाली गोलीबारी में पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई और 29 से ज्यादा लोग घायल हुए। 1 अक्टूबर से जम्मू एवं कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की यह 11वीं घटना है।
पाकिस्तान ने पिट्टल, चेनाज और नारायणपुर समेत 15 भारतीय चौकियों को भी निशाना बनाया। रिहायशी इलाकों में भी पाक रेंजर्स ने शेलिंग और फायरिंग की। ईद को दखते हुए बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई में धैर्य दिखाया, लेकिन जब पाकिस्तानी शेलिंग नहीं रुकी तो बीएसएफ ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
भाजपा-कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने इसे गंभीर मसला करार देते हुए पाकिस्तान की हरकतों की निंदा की है। भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान जो भी कर रहा है, वह ठीक नहीं कर रहा है। यह काफी गंभीर मसला है। पाकिस्तान की नापाक हरकतें देश के लिए ठीक नहीं हैं। पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि ईद के पवित्र मौके पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों की निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है। वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘पता नहीं अब 56 इंच की छाती कहां है, अब कोई आंख से आंख मिलाकर बात नहीं करता।’
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स