समझौते के करीब पिता-पुत्र, पौने दो घंटे तक चली मुलायम-अखिलेश की बैठक
उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, विधान सभा January 10, 2017 , by ख़बरें आप तकसमाजवादी पार्टी को टूट से बचाने के लिए मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के सिपहसलार रामगोपाल यादव को अलग-थलग करने का दावं चला है. सोमवार को पहले तो उन्होंने नयी दिल्ली में चुनाव आयोग में जाकर खुद को सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया और चुनाव चिह्न साइकिल पर दावा ठोंका. फिर लखनऊ लौटने के बाद कहा कि पार्टी के टूटने के सवाल ही नहीं है. चुनाव के बाद अखिलेश ही मुख्यमंत्री होंगे.
इस खबर के बाद आज सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने पिता मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. यह मुलाकात मुलायम के आवास पर हुई जो करीब 2 घंटे तक चली. खबर है कि अखिलेश यादव अपनी दोनों बेटियों को लेकर मुलायम से मिलने पहुंचे थे. मुलायम से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव 5 केडी सीएम आवास वापस लौट गए.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश और मुलायम की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. खबर है कि मुलायम राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं हालांकि टिकट वितरण का अधिकार अखिलेश को देने पर हामी भर दी है. मुलायम ने एक बार फिर कहा है कि अखिलेश ही सपा के सीएम का चेहरा होंगे. बैठक में अखिलेश ने मुलायम से चुनाव आयोग से प्रत्यावेदन वापस लेने को कहा है.
मुलायम के साथ बैठक के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जल्द ही प्रचार और सभाओ का कार्यक्रम जारी करूंगा, तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रचार-सभाएं मैं करुंगा.
वहीं दूसरी ओर खबर है कि सूबे में महागठबंधन के बैकग्राउंड पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच आपसी सहमति बन चुकी है और दोनों नेताओं के बीच आज बात हो सकती है. जानकारों की मानें तो अखिलेश भाजपा को प्रदेश में रोकने के लिए ऐसे कदम उठा सकते हैं. आपको बता दें कि आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने विदेश दौरे से वापस आ रहे हैं.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स