

सत्ता मिलने पर शिवसेना घोटालों का करेगी पर्दाफाश: उद्धव
चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, मुम्बई, विधान सभा October 4, 2014 , by ख़बरें आप तकशिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी, तो वह करोड़ों रुपये के कथित सिंचाई घोटाले और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण की ओर से बिल्डर की फाइलों को जल्दबाजी में दी गयी मंजूरी की जांच कराएंगे।
ठाकरे ने कल रात कहा कि एक समय वे (कांग्रेस -राकांपा) अच्छे दोस्त थे, अब वे एक दूसरे पर इल्जाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। एक (अजित पवार) ने कहा कि उन दस्तावेजों को पाने के लिए वह आरटीआई दायर करेंगे जिन पर चव्हाण ने दस्तखत किये, जबकि दूसरे (चव्हाण) ने कहा कि कानून उन्हें वैसे ही पकड़ लेगा जैसे जयललिता के साथ हुआ। पर दोनों को चिंता नहीं करनी चाहिए। वोट मिलने पर सत्ता में आने के बाद मैं आपकी सभी फाइल खोलूंगा और और असलियत सामने लाउंगा।
वह उपनगर बोरिवली में दशहरा रैली को संबोधित कर रहे थे। शिवसेना के कई कार्यकर्ताओं के साथ आरपीआई के नेता राम पंडागले और अर्जुन डांगले भी वहां मौजूद थे। ठाकरे ने सत्ता में आने पर बाल ठाकरे स्मारक बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, राज्य में सत्ता में आने पर हम सुनिश्चित करेंगे कि मेरे पिता बाल ठाकरे का एक स्मारक बने जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का हो। लेकिन, मैं इसके लिए दूसरी पार्टियों से मदद नहीं लेना चाहता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवाजी महाराज के इर्द-गिर्द घूमते भाजपा के प्रचार अभियान के नारों पर चुटकी लेते हुए ठाकरे ने कहा कि शिवसेना खामोश नहीं बैठेगी। ठाकरे ने कहा, हमारे राजा शिवाजी महाराज ने हमें सिखाया कि दिल्ली के सामने घुटने मत टेको। इसलिए, हम ऐसा नहीं करेंगे।
गुजराती कार्ड खेलते हुए ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ही है जिसकी बदौलत गुजराती महाराष्ट्र में अभी तक मौजूद हैं। उन्होंने कहा, 1992 में अगर शिवसेना वहां नहीं होती तो गुजराती गुजरात चले गए होते। लेकिन, हमने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की और यही कारण है कि आज वे मुंबई में हैं। आचार संहिता लागू होने की वजह से 40 साल पुरानी अपनी परंपरा को छोड़ते हुए कल शिवसेना ने शिवाजी पार्क में दशहरा रैली नहीं की और इसकी जगह वहां दिवंगत बाल ठाकरे के स्मारक पर शस्त्र पूजा की।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स