Comments Off on सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कल वाम दलों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन 2

सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ कल वाम दलों का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन

कोलकत्ता, चेन्नई, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, मुम्बई, राज्य

पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र पर हमले को लेकर चारों वाम दल कल राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे. उनका आरोप है कि राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने मतदान के दौरान हिंसा और गडबडी की है तथा चुनाव आयोग उसे रोकने में निष्प्रभावी रहा है.
माकपा, भाकपा, आरएसपी और फारवर्ड ब्लाक ने संयुक्त बयान में कहा कि तृणमूल ने मतदान की पूर्वसंध्या पर आतंक और धमकी का प्रचार किया है. पूरी राज्य मशीनरी और पुलिस चुनाव में धांधली के इस प्रयास में आंख मूंदकर बैठी रही.
वाम दलों ने इस बात पर हैरत जतायी कि चुनाव आयोग मतदान के अंतिम दौर के समय प्रभावशाली ढंग से हस्तक्षेप करने में विफल रहा हालांकि चुनाव में गडबडी को लेकर पूर्व चेतावनी थी. बयान के अनुसार कल राज्य में 17 लोकसभा सीटों के लिए हुए मतदान के दौरान बडे पैमाने पर हिंसा हुई.
एक हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर कब्जे किये गये. विपक्षी दलों के पोलिंग एजेंटों को मतदान केंद्रों से बाहर निकाल दिया गया और चुनाव के अंतिम चरण में विभिन्न जगहों पर मतदान के लिए जा रहे लोगों पर हमले किये गये. इसमें कहा गया कि सबसे बुरी घटना बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र के हरोआ ब्लाक में हुई, जहां मतदान के लिए जा रहे वोटरों पर फायरिंग की गयी. चार लोग गोली लगने से घायल हुए और 17 अन्य धारदार हथियारों से घायल हुए.

Back to Top

Search