Comments Off on सड़क दुर्घटना में घायल हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी नवनीत सहगल, सिर में लगी चोट 8

सड़क दुर्घटना में घायल हुए प्रिंसिपल सेक्रेटरी नवनीत सहगल, सिर में लगी चोट

अपराध, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

टूरिज्म डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और डाइरेक्टर जेनरल नवनीत सहगल एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये. उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भरती कराया गया है. यह दुर्घटना प्रदेश के नवनिर्मित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हसनगंज के पास हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहगल फाइटर प्लेन का ट्रायल देखकर लौट रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही उन्नाव के डीएम और एसएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. सहगल की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. इस दुर्घटना में पांच अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सहगल की गाड़ी को सामने से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी ने टक्कर मारी, उनके सिर में चोट आयी है.

Back to Top

Search