Comments Off on सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर रोक, आदेश में कहा- फॉर्मल कपड़ों में दफ्तर आएं 4

सचिवालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर आने पर रोक, आदेश में कहा- फॉर्मल कपड़ों में दफ्तर आएं

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार सरकार में अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर बुधवार को यह आदेश जारी किया गया
इसके मुताबिक- कर्मचारी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त और आरामदायक कपड़े पहनकर ही दफ्तर आएं
बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के जींस टीशर्ट पहनकर सचिवालय आने पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने आदेश दिया है कि कर्मचारी फॉर्मल (सामान्य पैंट-शर्ट) कपड़े पहनकर ऑफिस आएं। यह आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को जारी किया था।
बिहार सरकार के अवर सचिव शिव महादेव प्रसाद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि देखा जा रहा है कि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मचारी ऑफिस संस्कृति के खिलाफ अनौपचारिक ड्रेस (केजुअल) पहनकर दफ्तर आ जाते हैं। ऐसा पहनावा ऑफिस की गरिमा के खिलाफ है।
‘आरामदायक और गरिमापूर्ण कपड़े पहनकर दफ्तर आएं’
आदेश के मुताबिक- अधिकारी और कर्मचारी सौम्य रंग के शालीन, गरिमायुक्त और आरामदायक कपड़े पहनकर ही दफ्तर आएं। मौसम, कार्य की प्रकृति और अवसर का ध्यान रखते हुए ड्रेस का चयन करें।

Back to Top

Search