संसद का बजट सत्र 7 जुलाई से 14 अगस्त तक
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें June 25, 2014 , by ख़बरें आप तकसंसद का बजट सत्र 7 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगा। मंगलवार को आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा की गई। संसदीय मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) द्वारा बजट सत्र की तारीखों पर फैसले के एक दिन बाद लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को औपचारिक बयान जारी कर कहा कि लोकसभा की बैठक 7 जुलाई को होगी। बयान में कहा गया है कि बजट सत्र 14 अगस्त को संपन्न होगा।
सीसीपीए ने फैसला किया है कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार का पहला बजट 10 जुलाई को पेश किया जाएगा। रेल बजट 8 जुलाई को आएगा। वहीं 9 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। सत्र की कुल 28 बैठकें होंगी। पिछली संसद द्वारा मंजूर लेखानुदान बजट 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है। नया बजट उस तारीख से पहले आना जरूरी है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली सीसीपीए ने अध्यादेशों को बदलने के लिए विधेयक लाने का भी फैसला किया है। इसमें अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार रोधक (संशोधन) अध्यादेश के अलावा पोलावरम परियोजना, ट्राई कानून (संशोधन) अध्यादेश तथा सेबी पर अध्यादेश शामिल हैं। इन अध्यादेशों को जुलाई के तीसरे सप्ताह से पहले विधेयकों में बदलना जरूरी है।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स