Comments Off on श्रीसंत की याचिका पर बीसीसीआई को नोटिस 1

श्रीसंत की याचिका पर बीसीसीआई को नोटिस

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

केरल हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत की याचिका पर नोटिस भेजा है. इस मामले में अगली सुनवाई पांच मार्च को होनी है. गौरतलब है कि एस श्रीसंत ने हाईकोर्ट में आजीवन बैन लगाये जाने के खिलाफ याचिका दायर की है. जिसपर अब पांच मार्च को सुनवाई होनी है.
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में वर्ष 2013 में श्रीसंत की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस का यह कहना था कि श्रीसंत ने अपना अपराध कुबूल किया है, हालांकि श्रीसंत ने हमेशा यह कहा कि वे दोषी नहीं है.
बावजूद इसके बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लाइफ टाइम बैन लगा दिया, जबकि वर्ष 2015 में उन्हें कोर्ट ने बरी कर दिया था. बीसीसीआई के इसी फैसले के खिलाफ श्रीसंत ने बैन हटाने की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की है.

Back to Top

Search