Comments Off on श्रीनिवासन फिर बने तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष 0

श्रीनिवासन फिर बने तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व चेयरमैन एन श्रीनिवासन फिर तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के अध्यक्ष बन गए हैं।
टीएनसीए की शनिवार को हुई 86वीं वार्षिक बैठक में श्रीनिवासन लगातार 15वीं बार संघ के अध्यक्ष चुने गए। सूत्रों के अनुसार श्रीनिवासन के खिलाफ मैदान में कोई भी नहीं खड़ा हुआ और वह दोबारा बिना किसी विरोध के टीएनसीए के अध्यक्ष पद पर काबिज होने में सफल रहे।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन 2002-2003 में पहली बार टीएनसीए के अध्यक्ष चुने गए थे। उस समय उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एसी मुथ्थैया को हराया था।
71 वर्षीय श्रीनिवासन उस समय मुश्किल में फंस गए थे जब 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन का नाम सामने आया था। बाद में श्रीनिवासन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई से हटना पड़ा था। इसके बाद उन्हें आईसीसी से भी अलग कर दिया गया था।

Back to Top

Search