Comments Off on श्रीनगर में जामिया मस्जिद के निकट पथराव कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष, यासीन मलिक हिरासत में 4

श्रीनगर में जामिया मस्जिद के निकट पथराव कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष, यासीन मलिक हिरासत में

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

पुराने श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद पथराव कर रहे लोगों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में शुक्रवार को एक व्यक्ति घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पथराव में शामिल युवाओं के समूह और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष हुआ.
उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे, लेकिन यह प्रयास विफल रहा. अधिकारी ने बताया कि उसके बाद उन्होंने हालात को नियंत्रण में लाने के लिए पैलेट गन का इस्तेमाल किया.
अधिकारी ने बताया कि मुदसिर अहमद नाम के युवक को पैलेट गन के कई छर्रे लगे. उसे उपचार के लिए एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया.
इस बीच, शिया मातम करनेवालों के एक समूह ने शहर के केंद्र में स्थित जहांगीर चौक इलाके से जुलूस निकालने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
पुलिस ने शहर के अबी गुजार इलाके से जेकेएलएफ अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को भी हिरासत में लिया. जेकेएलएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि मलिक और उनके साथी बशीर अहमद को चार दिन की न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय कारागार, श्रीनगर भेजा गया.

Back to Top

Search