शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन भी तेजी, सेंसेक्स-निफ्टी का नया रिकॉर्ड, सरकारी बैंकों के शेयर चढ़े
अर्थव्यवस्था, ताज़ा समाचार, मुम्बई October 30, 2017शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार चौथे दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 109 अंक की छलांग के साथ नयी ऊंचाई पर पहुंच गया. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में तेजी रही. वहीं, तिमाही नतीजे उत्साहवर्धक रहने से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,350 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. सरकार द्वारा पिछले सप्ताह बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयर सोमवार को भी मांग में रहे.
इसके अलावा बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे उत्साहवर्धक रहने से भी बाजार धारणा को बल मिला. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरोंवाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 33,340.17 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंचा. इससे पहले 27 अक्तूबर को सेंसेक्स ने 33,286.51 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स कुछ नीचे आया. अंत में यह 108.94 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढत के साथ 33,266.16 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. इससे पहले 27 अक्तूबर को सेंसेक्स ने 33,157.22 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. छह दिन में सेंसेक्स 876.19 अंक चढ़ चुका है.
इसी तरह निफ्टी ने भी कारोबार के दौरान 10,384.50 अंक का नया रिकॉर्ड छुआ. 27 अक्तूबर को निफ्टी ने 10,366.15 अंक का रिकाॅर्ड स्तर छुआ था. अंत में निफ्टी 40.60 अंक या 0.39 प्रतिशत के लाभ से 10,363.65 अंक के नये रिकॉर्ड पर बंद हुआ. इससे पहले 26 अक्तूबर को निफ्टी 10,343.80 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था.
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, रुपये की मजबूती तथा घरेलू कंपनियों के उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों से बाजार में तेजी कायम रही. प्रोत्साहन पैकेज की वजह से बुनियादी ढांचा कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों तथा वाहन कंपनियों के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. त्योहारी सीजन में बिक्री के आंकड़े संभावित रूप से बेहतर रहने की वजह से भी इन कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा है. कारोबारियों ने कहा कि ब्रेंट क्रूड के जुलाई 2015 के बाद अपने उच्च स्तर को छूने की वजह से घरेलू ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में तेजी रही.
सऊदी अरब द्वारा वैश्विक स्तर पर उत्पादन कटौती के विस्तार को समर्थन से कच्चे तेल के दाम चढ़ गये. सेंसेक्स की कंपनियों में ल्यूपिन का शेयर 2.67 प्रतिशत चढ़ कर 1,027.55 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, सितंबर तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 31.3 प्रतिशत घटा है. ओएनजीसी का शेयर 1.69 प्रतिशत के नुकसान से 186.65 रुपये पर आ गया. कंपनी का तिमाही लाभ 3.1 प्रतिशत बढ़ा है. भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 0.37 प्रतिशत बढ़ कर 312.10 रुपये, पंजाब नेशनल बैंक 3.92 प्रतिशत चढ़ कर 203.95 रुपये पर पहुंच गया.
सिंडिकेट बैंक, यूनियन बैंक आॅफ इंडिया और बैंक आॅफ महाराष्ट्र के शेयर 8.15 प्रतिशत तक चढ़ गये. एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में लाभ था. शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 56.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 640.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. स्माल कैप में 1.25 प्रतिशत और मिडकैप में 1.13 प्रतिशत का लाभ रहा.
रीसेंट कमेंट्स