शेयर बाजार का सूचकांक 147.33 अंक बढ़कर 26,932.88 अंक पर बंद
अर्थव्यवस्था October 6, 2015 , by ख़बरें आप तकबाजार में मंगलवार को लगातार पाचवें दिन तेजी रही और बंबई शेयर बाजार का मानक सूचकांक 147.33 अंक बढ़कर 26,932.88 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा हाल फिलहाल ब्याज दर में बढ़ोतरी की आशंका दूर होने के बीच विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से बाजार में तेजी आई।हालांकि आईटी, बैंकिंग तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से लाभ थोड़ा कम रहा। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और एक समय 27,010.27 के उच्च स्तर पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली के कारण यह कुछ समय के लिये नकारात्मक दायरे में चला गया। हालांकि बाद में इसमें फिर तेजी आयी और अंत में 147.33 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 26,932.88 अंक पर बंद हुआ।बीएसई सेंसेक्स पिछले पांच कारोबारी सत्रों में 1,316.04 अंक मजबूत हो चुका है और डेढ़ महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले, 21 अगस्त को यह स्तर देखा गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.60 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 8,152.90 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह 8,180.95 के उच्च स्तर पर चला गया था।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 लाभ में रहे। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा मोटर्स 5.81 प्रतिशत मजबूत होकर 333.50 पर पहुंच गया। अच्छी बिक्री के आंकड़ों से लगातार दूसरे दिन कंपनी के शेयर में अच्छी तेजी दर्ज की गई। इसके अलावा आईटी, कोल इंडिया, सिप्ला, गेल, ओएनजीसी, एचयूएल, डा़ रेड्डीज, वेदांता, सन फार्मा, टाटा स्टील, आरआईएल, हीरोमोटो कार्प, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल तथा एल एंड टी में तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ भेल, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी तथा एक्सिस बैंक नुकसान में रहे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि शुरूआती कारोबार यूरोपीय बाजारों में स्थिरता रही।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स