Comments Off on शेयर बाजारों के लिए नए वित्त वर्ष की शुरुआत उत्साहजनक 3

शेयर बाजारों के लिए नए वित्त वर्ष की शुरुआत उत्साहजनक

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, महानगर, मुम्बई

स्थानीय शेयर बाजारों के लिए नए वित्त वर्ष की शुरुआत उत्साहजनक रही है। रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को मौद्रिक समीक्षा में ब्याज दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने की घोषणा के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 60.17 अंक के उछाल के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्च स्तर 22,446.44 अंक पर बंद हुआ।
लगातार सात दिन से सेंसेक्स नए रिकॉर्ड बना रहा है। कारोबार के दौरान यह दिन के उच्च स्तर 22,485.77 अंक तक चला गया था। हालांकि, एक समय सेंसेक्स 90 अंक के नुकसान से 22,295.65 अंक तग गिर गया है। आईटी व पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में अंतिम दौर में लिवाली का सिलसिला चलने से अंत में सेंसेक्स 60.17 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,446.44 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.25 प्रतिशत के लाभ में रहा।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 16.85 अंक या 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 6,721.05 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान इसने दिन में कारोबार का नया रिकॉर्ड स्तर 6,732.25 अंक भी छुआ। ब्रोकरों ने कहा कि यूरोपीय बाजारों की मजबूत शुरुआत से यहां धारणा को बल मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में 15 के शेयर लाभ में रहे, जबकि 14 में नुकसान रहा। सनफार्मा के शेयर भाव में बदलाव नहीं हुआ।

Back to Top

Search