Comments Off on शुक्रवार को हुई भारी बारिश का असर शनिवार को भी 6

शुक्रवार को हुई भारी बारिश का असर शनिवार को भी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

शुक्रवार को हुई भारी बारिश का असर शनिवार को भी रहा। बारिश से डूबीं सड़कें और मोहल्ले आज भी हलकान थे। घरों के आगे लगे पानी में लोग छपाक करते हुए उतर रहे थे। कई घरों में घुसा पानी अब तक वहीं जमा था लोग उसे निकालने की जद्दोजहद में थे। कई जगहों पर सड़कें भी पानी में थीं। शहर के कंकड़बाग, राजेंद्र नगर जैसे इलाकों के लिए तो यह दूसरी आफत थी। पिछले महीने इसी परेशानी से वह ठीक से निजात भी नहीं पा सके थे कि दोबारा वही सारी चीजें उनके सामने आ गई। बारिश से राजधानी के निचले इलाकों में सबसे बुरा हाल रहा। रेलवे ट्रैक भी इस आफत से अछूते नहीं रहे। पटरियों के डूब जाने से ट्रेनों का आवागमन काफी बाधित रहा। नई दिल्ली और दूसरी जगहों से आने वाली ट्रेनें समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सकीं। महीने भर के अंदर यह दूसरी बार शहर के इस हाल ने नगर निगम का पोल फिर से खोलने काम किया है।

Back to Top

Search