शिवपाल नहीं बनाएंगे अलग पार्टी, मैं करूंगा गंठबंधन के लिए प्रचार-मुलायम
उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, विधान सभा February 6, 2017 , by ख़बरें आप तकसमाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी वोट मांगते नजर आएगें. आज सभी बातों को भूलकर मुलायम ने कहा कि वह पुरानी बातों को भुलाकर सपा-कांग्रेस दोनों के लिए प्रचार करेंगे और लोगों से गंठबंधन को वोट देने की अपील करेंगे. शिवपाल के नाराज होने की खबरों पर मुलायम सिंह ने कहा कि शिवपाल नाराज नहीं है, कौन नाराज है ? कोई भी नहीं है… शिवपाल ने
गंठबंधन के लिए प्रचार करने के लिए हामी भरने वाले मुलायम ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. पीएम मोदी के बयान के संबंध में पूछे जाने पर मुलायम ने कहा कि यदि अखिलेश ने प्रदेश को लूटाने का काम किया है तो जनता जवाब देगी. यदि अखिलेश ने राज्य में काम किया है तो जनता उन्हें जिताएगी.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुलायम ने कहा था कि वे कांग्रेस और सपा के गंठबंधन के सभी उम्मीदवारों को वो आशीर्वाद देंगे.
गौर हो कि कांग्रेस के साथ अखिलेश यादव ने जब गंठबंधन का एलान किया था उस वक्त मुलायम ने आपत्ति जतायी थी. मुलायम सिंह यादव ने गंठबंधन की घोर आलोचना की थी और राहुल-अखिलेश की जोड़ी को गलत करार दिया था. उन्होंने गंठबंधन पर अपना विरोध जताते हुए कहा था कि वो इस बेमेल गंठबंधन के लिए चुनाव प्रचार नहीं करेंगे.उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरण में चुनाव होने हैं. यहां पहले चरण के तहत 11 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 11 मार्च को जनता का फैसला आएगा. इन दिनों कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मिलकर गंठबंधन का प्रचार कर रहे हैं और विरोधी पार्टियों को आड़े हाथ ले रहे हैं.
एक नजर में उत्तर प्रदेश (403 सीटें) सात चरणों में चुनाव
पहला चरण (73 सीटें, 15 जिले) 17 : 11 फरवरी 2017 को मतदान.
दूसरा चरण (67 सीटें, 11 जिले): 15 फरवरी 2017 को मतदान.
तीसरा चरण (69 सीटें, 12 जिले) : 19 फरवरी 2017 को मतदान.
चौथा चरण (53 सीटें, 12 जिले): 23 फरवरी को मतदान
पांचवां चरण (52 सीटें, 11 जिले) : 27 फरवरी को मतदान
छठा चरण (49 सीटें, 7 जिले) : 4 मार्च को मतदान
सातवां चरण (40 सीटें, 7 जिले) : 8 मार्च को मतदान
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स