Comments Off on शाहरुख को मिला ‘ग्लोबल डाइवर्सिटी अवॉर्ड’ 7

शाहरुख को मिला ‘ग्लोबल डाइवर्सिटी अवॉर्ड’

ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन

बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान को ग्लोबल डाइवर्सिटी अवॉर्ड मिला है। यह अवॉर्ड उन्हें 4 अक्टूबर को ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ कॉमन (लंदन) में दिया गया है। शाहरुख को यह अवॉर्ड पार्लियामेंट के स्पीकर हाउस के 136वें नेता एमपी राइट हॉन जॉन बर्कोव ने दिया है। शाहरुख को यह अवॉर्ड सिनेमा में उनके आउटस्टैंडिंग परफ़ॉर्मेंस के बल पर दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने के लिए दिया गया है। इस अवसर पर सेरेमनी में पार्लियामेंट के दोनों हाउस कॉमन और लॉर्ड्स के सदस्य मौजूद थे। शाहरुख ने यह अवॉर्ड मिलने के बाद स्पीकर राइट हॉन जॉन बर्कोव का शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “मैं अभी हाउस ऑफ़ पार्लियामेंट में ग्लोबल डाइवर्सिटी अवॉर्ड प्राप्त करने आया हूं। बहुत खुश और गर्वित हूं।धन्यवाद…मिस्टर स्पीकर राइट हॉन जॉन बर्कोव और मेरे मित्र मिस्टर केथ वाज़ के लिए धन्यवाद कि उन्होंने ग्लोबल डाइवर्सिटी अवॉर्ड के लिए शानदार सेरेमनी का आयोजन किया।”
बता दें कि शाहरुख के पहले जैकी चैन(इंटरनेशनल फिल्म स्टार), अमिताभ बच्चन(बॉलीवुड महानायक), शेख हसीना(बांग्लादेश की प्रधानमंत्री), ऐश्वर्या राय बच्चन( पूर्व मिस वर्ल्ड), लुईस हेमिल्टन (फार्मूला वन रेसिंग वर्ल्ड चैंपियन) और रेव जेस जैक्सन(पूर्व यूएस प्रेजिडेंशियल कैंडिडेट) को भी ग्लोबल डाइवर्सिटी अवॉर्ड मिल चुका है।

Back to Top

Search